शिक्षक व शिक्षामित्र को प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य:योगेश गुप्ता
-बच्चे खेल-खेल में ज्यादा सीखते है:एबीआरसी
हापुड़,।
विकास खंड धौलाना के मॉडर्न कॉलेज श्री रामेश्वर कॉलेज ऑफ फार्मेसी
कंडोला निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक
प्रशिक्षण
बुनियादी भाषा एवं गणित में कौशल विकास हेतु प्राथमिक विद्यालय के समस्त
शिक्षकों एवं शिक्षामित्र को दिया गया।
विकासखंड धौलाना में पांचवें बैच का प्रारंभ प्रार्थना सभा में
सरस्वती वंदना के साथ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी धौलाना योगेश गुप्ता
ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक व
शिक्षामित्र को करना अनिवार्य है। कि हम यहां पर जो सीखकर जा रहे हैं,इसी
प्रकार ही हमें बच्चों को विद्यालय में पढ़ाना है
एबीआरसी रेनू बिष्ट ने प्रशिक्षण देते हुए मंगलवार को प्रथम दिन
बताया कि हमें बच्चों के साथ अच्छा अच्छा व्यवहार रखना है,यदि बच्चा
कक्षा में दो दिन बाद आता है,तो हम यह पता लगाने की कोशिश करेंगे,तो जब
हम उससे प्यार से बोलेंगे तो वह सब कुछ अपने आप ही बता देगा,कि मैं इसलिए
दो दिन नहीं आया। इसलिए बच्चों के साथ अध्यापक का व्यवहार अच्छा होना
जरूरी है।
उन्होंने बताया गया कि बच्चा जब विद्यालय में आता है,तो वह
बिल्कुल अंजन होता है,हमें बच्चों की भावनाओं को समझना है,कुछ बच्चे ऐसे
भी होते हैं जो खेल-खेल में ज्यादा सीखते हैं।
इस अवसर पर एबीआरसी सीमा तोमर,संगीता पाठक,सुशील तोमर,प्रवेश रानी,शशि
बाला,रोली गुप्ता, रश्मि,सुमन लता चौहान,रिचा चौरसिया,सीमा रानी, अखिलेश
सक्सेना,मनीषा,नीरज,अमरपाल सिंह,आमोद आदि आदि शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।