शिक्षक अपने विद्यालयों में जीवन कौशल प्रशिक्षण के महत्व को दें प्राथमिकता :- डायट प्राचार्य,पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
हापुड़ (अमित अग्रवाल )।
जनपद हापुड़ के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ के तत्वाधान में पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का सकुशल समापन किया गया। सभी शिक्षक जीवन कौशल प्रशिक्षण के बिंदुओं. स्वजागरूकता,पारस्परिक संबंध,संप्रेषण, भावना प्रबंधन,सहानुभूति, तनाव प्रबंधन, समस्या समाधान,निर्णय लेना, सृजनात्मक चिंतन, समालोचनात्मक चिंतन के कौशलों को गंभीरता से समझ कर क्रियान्वयन करें- जितेंद्र कुमार मलिक उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य हापुड़/ गाजियाबाद उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य के द्वारा दो बैचों में प्रशिक्षण प्राप्त 200 शिक्षकों को संबोधित करते हुए विषय की संवेदनशीलता को समझाया गया एवं निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षक प्रशिक्षण के बिंदुओं को गंभीरता से समझ कर क्रियान्वयन करेंl साथ ही छात्रों में पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ जीवन कौशल का व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करें ताकि वे अपने जीवन की आवश्यकताओं को पूरा करने और चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बन सके साथ ही प्रत्येक माह संकुल बैठकों में भी प्रशिक्षण का फोलोअप किया जायेl
डायट हापुड़ के वरिष्ठ प्रवक्ता सचिन कसाना द्वारा समस्त टीम/प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन कौशल को विद्यालयी पाठ्यक्रम से जोड़ कर अपने-अपने विद्यालयों में इसका क्रियान्वयन करेंl सभी को आई क्यूँ और ई क्यूँ के महत्व को समझाया तथा जीवन की समस्या को समाधान के माध्यम से हल करने के लिए ई क्यूँ बहुत आवश्यक है जो अध्यापक पूर्व में विद्यालयों में बेहतर शिक्षण कार्य कर रहे हैं उनकी प्रशंसा करते हुए अन्य अध्यापकों को भी आगे बढ़ कर अच्छा कार्य करने के लिए कहा कि
प्रशिक्षण प्रभारी/डायट प्रवक्ता पूनम, सीमा ने बताया कि शिक्षकों एवं बच्चों में प्रारंभ से ही अपेक्षित जीवन कौशल के विकास की आवश्यकता है इसके महत्व को देखते हुए जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया गया जीवन कौशल कठिनाइयों से जूझने और संघर्ष करने का हौसला देते हैं सभी सत्रों के बीच बीच में आकर डायट प्रवक्ता बबीता तोमर, मनीषा गौतम, शमा परवीन, पिंटू कुमार के द्वारा अवलोकन करते हुए आवश्यक फीडबैक दिया गया l प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से 50-50 प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया l अंत में सभी का धन्यवाद कियाl इस अवसर पर संदर्भदाता एस आर जी सोहनवीर सिंह ,भारत शर्मा, ए आर पी संदीप सिंह, गुरुदयाल, डा.सुमन अग्रवाल भावना शर्मा, शुचि त्यागी, रंजना गुप्ता नादिया हसन, मोनिका सिंघल एवं 120 शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण को सकुशल संपन्न करायाl इस अवसर पर सभी को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गयाl
6 Comments