fbpx
ATMS College of Education
News

शिक्षकों का समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान:बीएसए अर्चना गुप्ता, शिक्षकों को किया सम्मानित, सरकारी विद्यालयों की कायाकल्प होने से भी बढ़ी नामांकन संख्या:गजेन्द्र सिंह




हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
गुरुवार को सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से सदर ब्लाक क्षेत्र के गांव बछलौता में संचालित कम्पोजिट विद्यालय में न्याय.पंचायत स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह व शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड शिक्षा
अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से उत्कृष्टï कार्य करने वाले शिक्षकों को
सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
        कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता
द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित
कर किया। जिसके उपरांत शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में एआरपी मीनाक्षी
शर्मा,अखिलेश शर्मा,अंजुम आजाद,एसआरजी भारत आदि ने अपने-अपने विचार रखते
हुए उपस्थित शिक्षकों की समस्याओं का भी समाधान किया।
        खंड शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह ने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में विकास कार्य होने,शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होने के कारण विद्यालयों में नामांकन संख्या बढ़ी है। आगामी समय में.परिषदीय विद्यालयों के बच्चे कान्वेंट स्कूलों के बच्चों को चुनौती
देंगे। आपरेशन कायाकल्प में सरकारी विद्यालयों में 19 मूलभूत अवस्थापना
सुविधाएं देने के मामले में जनपद हापुड़ ने प्रदेश में तीसरा स्थान
प्राप्त किया है। इसके लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारी बधाई के पात्र
है।
      जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका प्राथमिक.विद्यालयों से अधिक लगाव है। क्योंकि उनके पिता परिषदीय विद्यालय में.शिक्षक थे,और वह स्वयं उन्होंने भी इन्हीं विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त.करके इस मुकाम पर पहुंचे है। सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं.दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहा है। उनके विभाग द्वारा प्रथम चरण में चिन्हित परिषदीय विद्यालयों में मिडडेमिल डायनिंग टेबिल व पार्कों का.निर्माण कराया जा रहा है। 40 गांवों में पुस्तकालय का निर्माण हो चुका.है,शेष ग्राम पंचायतों में कराया जायेगा,भवन उपलब्ध नहीं होने पर किराये.में भवन में पुस्तकालय शुरू कराये जायेंगे। अब हमें अभिभावकों को जागरूक
करना होगा,कि वह अपने बच्चों को बढ़ाये,बच्चे शिक्षित होने से आने वाला
कल बेहतर होगा।
          कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
अर्चना गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों का समाज का निर्माण करने में
महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षकों में अथाह ज्ञान होता है। प्राथमिक
विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करके लोग कमिश्नर आईएएस,आईपीएस आदि पदों
पर आसीन हुए है। शिक्षक बच्चों के चरित्र का निर्माण करते है।
     उन्होंने कहा कि कोरोना काल में करीब डेढ़ वर्ष विद्यालय बंद होने
से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई है। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन
संख्या व शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाना है। साथ ही विद्यालयों की सुंदरता
को बनाये रखना है।
   कार्यक्रम में बीएसए,डीपीआरओ व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से उत्कृष्टï कार्य करने वाले शिक्षक फजलुर्रहमान,सुनैना,त्रिलोक चंद शर्मा,उम्मेद अली,प्रतिभा रानी,शिल्पा सिंघल,संजय कुमार शर्मा,शालिनी दूबे,अनीता राज,मुकेश रानी,संजीत रानी,भावना शर्मा,पारुल
रानी,जसवंती,मेघा वर्मा,उमेश चंद,प्रभा शर्मा,नीतू शर्मा,सूरजपाल
सिंह,राजरानी,शशि,कोमल गौड के अलावा एसआरजी भारत शर्मा,सोहनवीर,एआरपी
अखिलेश शर्मा,मीनाक्षी शर्मा,दीपक अग्रवाल,ललित कुमार व अंजुम आजाद को शील्ड व प्रमाण पत्र सम्मानित किया।
     वहीं कार्यक्रम में शिक्षकों ने बीएसए अर्चना गुप्ता,डीपीआरओ
वीरेन्द्र सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मान
किया। कार्यक्रम का संचालन सूरजपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में सामिया इंटरनेशनल के एजीएम डा.मरगूब त्यागी व ग्राम प्रधान पति सोवीर सिंह ने भी प्रतिभाग किया।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page