शासन ने दानिश कुरैशी व अनीता सिंह को नगर पालिका परिषद  का नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर, लोगों ने दी बंधाईया

हापुड़।

नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा पूरे प्रदेश की नगर निगमो, नगर पालिकाओं में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये जा रहे हैं ताकि ब्रांड एम्बेसडरों के माध्यम से लोगों में जागरूकता उत्पन्न हो ताकि उत्तर प्रदेश पूरे भारत में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम आ सके

नगर पालिका परिषद हापुड के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वैलफेयर सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी व मां लक्ष्मी एरिया लेवल फेडरेशन की अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया जिन्हे अधिशासी अधिकारी/ उप जिलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा ब्रांड एंबेसडर का प्रमाण पत्र व आई कार्ड प्रदान किया गया
चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर आबेश सिंह व राजकुमार ने दोनों ब्रांड एंबेसडरो से अनुरोध किया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के प्रति आम जनमानस में जागरूकता उत्पन्न कर नगर पालिका परिषद हापुड़ को प्रदेश स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर नंबर वन लाने का प्रयास किया जाए,

ब्रांड एंबेसडर दानिश कुरेशी ने कहां की उनकी सोसाइटी पिछले 7-8 वर्षों से स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी रहकर निस्वार्थ भाव से कार्य कर आम जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर रही है ओर पूर्व में भी नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा मुझे स्वच्छता योद्धा नियुक्त किया गया था, यह उत्तर प्रदेश सरकार की अच्छी पहल कि सामाजिक संगठनों, एनजीओ व स्वयं सहायता समूहो, विभिन्न क्षेत्रों में विख्यात व्यक्तियों को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया जा रहा है क्योंकि समाज में इन लोगों का अच्छा प्रभाव रहता है, जिसके लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी, नगर विकास मंत्री ए के शर्मा जी, मिशन निदेशक डॉ नितिन बंसल आईएएस, श्रीमती ऋतु सुहास आईएएस का आभार व्यक्त किया जाता है जिनके कुशल नेतृव्य मे प्रदेश स्वच्छता की ओर बढ रहा है ओर ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये जा रहे हैं,

इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन अमित कुमार, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर आबेश सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर एसबीएम राजकुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार तेवतिया,नीरज कुमार आदि पालिका के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version