शासन द्वारा शिवा पाठशाला हुआ निपुण विघालय घोषित, डीएम, सीडीओ ने किया डॉ.सुमन अग्रवाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित

नगर क्षेत्र का शिवा पाठशाला हुआ निपुण विघालय घोषित, डीएम, सीडीओ ने किया डॉ.सुमन अग्रवाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित
हापुड़। शासन द्वारा यूपी में आयोजित करवाएं गए निपुण आंकलन टेस्ट में नगर क्षेत्र का एकमात्र विधालय निपुण विघालय घोषित किया गया। एक समारोह में डीएम, सीडीओ, बीएसए व अन्य ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र देकर प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
शासन द्वारा यूपी के 75 जिलों के बेसिक स्कूलों में निपुण टेस्ट आयोजित किया गया था,जिसका रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र से केवल शिवा प्राथमिक पाठशाला को निपुण विघालय घोषित किया गया।
शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा,सुरक्षा,सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में शिवा प्राथमिक पाठशाला नगर क्षेत्र हापुड़ को निपुण घोषित होने पर डीएम प्रेरणा शर्मा, सीडीओ हिमांशु गौतम व बीएसए रितु तोमर ने प्रधानाध्यापिका डॉ सुमन अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।