शालू चौधरी मिस फ्रेशर व मौ. शाहजेब बनी मिस्टर फ्रेशर बनें
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एसएसवी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में आज एमएससी प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत समारोह मनाया गया। जिसमें शालू चौधरी मिस फ्रेशर व मौ. शाहजेब बनी मिस्टर फ्रेशर बनें।
जानकारी के अनुसार एसएसवी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में आज एमएससी प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत समारोह मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवीन चंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि भविष्य में सभी छात्र छात्राए अच्छे अंक प्राप्त करें तथा विद्यालय वह महाविद्यालय का नाम रोशन करें।
मुख्य नियंता सुदर्शन त्यागी ने छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर कॉलेज कॉलेज की परंपराओं को दर्शन करने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अनेक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मे डॉ ममता वर्मा ,रोशन खान, भावना ,शिल्पा, डॉ शालू शर्मा ,डॉ गीता ,डॉ शबनम, हरकेश सचिन, राकेश का विभागाध्यक्ष डॉ लक्ष्मण सिंह गौतम मौजूद थे।
विभागाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन एमएससी अंतिम वर्ष की छात्रा काजल चौधरी व खुशी ने किया।
6 Comments