शादी समारोह में जा रहे बाईक सवार को कार ने कुचला,हुई मौत
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइकसवार को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान साकीपुर, गौतमबुद्ध नगर निवासी उमेश के रूप में हुई है। उमेश नोएडा से बाबूगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह कोतवाली देहात क्षेत्र में पहुंचा, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयानक था कि उमेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी है।