शादी समारोह में जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराईं,कार सवार दो व्यक्तियों की मौत,चार लोग गंभीर रूप से घायल
हापुड़। शादी समारोह में जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराईं। जिससे कार सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर थाना गढ़ क्षेत्र में स्याना से अमरोहा एक शादी समारोह में जा रहे परिवार की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बागड़पुर चेकपोस्ट के पास एक पेड़ से जा टकराईं । जिससे कार सवार दो युवकों अरजान व शादाब की मौत हो गई, जबकि चार लोग फरमान,सलीम,कासिम व अयान गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया, जबकि पुलिस ने मौकें पर पहुंच शवों को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
8 Comments