News
शादी में नए कपड़ें पहननें के लिए किशोरों ने पड़ोसी के यहां की चोरी, रास्तें में पुलिस ने पकड़ा
हापुड़ । घर में शादी में नए कपड़ें पहननें की तमन्ना में दो किशोरों ने पड़ोसी के यहां मोटर चोरी कर बाजार में बेचनें जातें समय पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली थाना क्षेत्र के एक गांव में दो किशोरों के घर में शादी थी। शादी में.नए कपड़ें पहननें की जिद् में उन्होंने पड़ोसियों की मोटर चोरी कर ली।बाजार में बेचनें जाते समय गश्त के दौरान पुलिस ने दो किशोरों को साईकिल पर मोटर ले जाते देखा,तो उन्होंने रोकनें की कोशिश की,परन्तु वे पुलिस को देख भागनें लगे ,परन्तु पुलिस ने दोनों को पकड़ पूछताछ कर रही हैं।
5 Comments