शादी का झांसा देकर प्रेमिका से घर से चोरी करवाएं जेवरात, जेवर हड़पने के बाद शादी से मुकरा प्रेमी
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक युवक पर अपनी प्रेमिका को शादी का झांसा देकर घर से जेवरात चोरी करवाकर हड़पने व शादी से इंकार करनें का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी हैं।
जानकारी के.अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने का गांव
निवासी युवक के साथ उसका काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
थानें में दी तहरीर में कहा गया कि युवक से शादी करना चाहती है, लेकिन परिवार के सदस्य इसे लेकर राजी नहीं हुए। जिसके बाद आरोपी ने घर से भाग कर शादी करने का झांसा दिया। जिसने उसे घर से सोने-चांदी के गहने लेकर अपने साथ चलने के आरोपी के झांसे में आकर उसने अपने घर से गहने चोरी कर लिए और आरोपी के पास पहुंच गई। युवती ने बताया कि गहने अपने कब्जे में करने के बाद आरोपी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की और शादी करने से इनकार कर दिया और पिटाई कर उसे भगा दिया। पीड़िता ने आरोपी को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए युवक की तलाश की जा रही है।
10 Comments