शादी कराने के एवज में डेढ़ लाख रुपये हड़पे
हापुड़। (ehapuruday.com) थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की शादी का झांसा देकर कुछ लोगों ने 1.50 लाख रुपये ठग लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए उसकी भाभी के साथ अश्लील हरकत की। इतना ही नहीं जान से मारने की नियत से उस पर फायर झोंक दिया। कोर्ट के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति के अनुसार उसकी गांव मीरपुर कलां निवासी अनिल कुमार, जगदीश, संगीता व दिल्ली रोहिणी बरवला निवासी किरन ने उसकी शादी कराने की बात कही थी। शादी कराने के एवज में आरोपियों ने उससे 1.50 लाख रुपये ले लिए। तगादा करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। घर में मौजूद उसकी भाभी के साथ भी अश्लीलता की। जान से मारने की नियत से उस पर फायर झोंक दिया। थाना हाफिजपुर प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
10 Comments