हापुड़।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा शहीद भगत सिंह शहादत दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं सामान्य जांच एवं संबंधित बीमारियों के लिए निःशुल्क सलाह एवं दवा
युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में युवाओं ने गुरुद्वारा संत आश्रम श्री भोरा साहिब जी हापुड़ के पास अमर प्लाजा स्थित युवा भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी कार्यालय में शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं सामान्य पूछताछ का आयोजन किया गया। डॉ. पंकज चौधरी ने बताया कि कई सेवादारों, किसानों, बुजुर्गों और युवाओं ने शिविर में पहुंचकर भाग लिया और इस शहीदी दिवस पर रक्तदान किया और त्वचा रोग, पेट रोग और जोड़-नस संबंधी रोगों के लिए मुफ्त सलाह और दवाएं लीं। एकलव्य सिंह सहारा रक्तदान करें, मानवता के हित में कार्य करें। रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इस शिविर के दौरान योगेश मुंजाल, अतुल गिरी, इन्द्रप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, दलजीत सिंह, विकास चौधरी, राम वर्मा, रवी कुमार अभिषेक सैनी, शिवम् चौधरी, राजू कुमार, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।