शहीदों की शहादत से प्रेरणा लें पुलिसकर्मी -एसपी दीपक भूकर

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

एसपी दीपक भूकर ने कहा कि पुलिसकर्मी शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेकर अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा व मेहनत से करें,यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

एसपी यहां पुलिस लाईन में
पुलिस स्मृति दिवस-2022 के अवसर पर कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारीव कर्मचारियों को सम्बोधित कर रहे थे। एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा नमन कर नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

उल्लेखनीय है कि लद्दाख स्थित हॉट स्प्रिंग की यात्रा देश के प्रत्येक पुलिस कर्मचारी के लिए तीर्थ है। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक करम सिंह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उनके 20 सहयोगी 21 अक्टूबर 1959 को अन्य दिन की तरह हॉट स्प्रिंग जो कि समुद्र तल से 4681 मीटर स्थित है, भारतीय सीमा पर गश्त पर थे। तभी चीनी सैनिकों ने पहाड़ी की चोटी से भारतीय गश्ती दल पर हमला बोला, जिसमें 11 वीर सपूत शहीद हुए व अन्य को कैदी बना लिया गया। समूचे भारत की पुलिस प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को “पुलिस स्मृति दिवस” के रूप में मनाती है।

Exit mobile version