शहर में लगनें वालें भंयकर जाम को लेकर परिवहन विभाग ने 30 ई-रिक्शा की जब्त,किए चालान
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। हापुड़ में लग रहे जाम को देखते हुए अब पुलिस व परिवहन विभाग सख्त है। एआरटीओ व पुलिस ने नगर में चेकिंग अभियान में 30 ई-रिक्शा को सीज किया। चेकिंग के दौरान मुख्य फोकस ई-रिक्शा पर रहा। चेकिंग में जब ई-रिक्शा चेक किए गए तो किसी चालक ने टैक्स नहीं चुकाया था, तो कई ई-रिक्शा को बिना फिटनेस के ही दौड़ा रहे थे।
कई चालक ऐसे भी मिले जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) भी नहीं था। कई ई-रिक्शा चालक नियम विरुद्ध सवारियों की जगह सामान ढोते पकड़े गए।
एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि बिना डीएल के दौड़ रहे ई-रिक्शा चेकिंग के दौरान नगर क्षेत्र में पुलिस व परिवहन विभाग ने चैकिंग के दौरान ई-रिक्शा बिना टैक्स, फिटनेस, डीएल के दौड़े पाए गए। जिस पर एआरटीओ ने 30 ई-रिक्शा सीज की।
ई-रिक्शा के कारण गड़बड़ाई यातायात व्यवस्था बता दें कि आजकल ई-रिक्शा के कारण हाईवे पर यातायात व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है।