शहर में बंदरों व कुत्तों के आंतक से परेशान सभासदों ने दिया धरना, ईओ के आश्वासन पर हुआ समाप्त, आगामी सप्ताह चलेगा अभियान

हापुड़(यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

नगर में कुत्तों व बंदरों के आंतकी से परेशान शहरवासियों की समस्या के समाधान के लिए गुरुवार को सभासदों ने नगर पालिका परिषद परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया। ईओ के अगले सप्ताह तक पकड़ने के आश्वासन पर सभासदों ने ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों बंदरों व कुत्तों का आंतक चरम पर है। रोजाना 50-100 लोग इनका शिकार बनकर घायल हो रहे हैं।

बंदरों व कुत्तों को पकड़नें की मांग को लेकर शहरवासी व सभासद ईओ व चेयरमैन से मांग कर चुके हैं, परन्तु आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

गुरुवार को सुनवाई ना होने से क्षुब्ध सभासदों ने नगर पालिका परिषद परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

धरनास्थल पर पहुंचे ईओ मनोज कुमार ने सभासदों के बीच पहुंच ठेकेदार द्वारा अगले सप्ताह से काम शुरू करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सभासद आदित्य सूद, मोनू बंजरग, शांशाक गुप्ता, फिरोज मलिक, अब्दुल मलिक ,विकास दयाल, नदीम जड़ोदिया,सभासद पति अजय कस्तूरी, सुशील शास्त्री आदि मौजूद थे।

Exit mobile version