News
शहर के पांच बिजलीघरों में सुबह से चल रही रिपयेरिंग ,80 हजार घरों की बत्ती गुल
हापुड़। आनंद विहार स्थित 220 केवी हायब्रिड बिजलीघर पर मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार को शहर के पांच बिजलघरों से जुड़ें शहर के करीब 80 हजार घरों की सप्लाई बंद है,जो दो बजे तक आनें की सम्भावना है।
आनंद विहार बिजलीघर से दिल्ली रोड के प्रथम और द्वितीय, प्रीत विहार, आनंद विहार, टाऊन हॉल बिजलीघर को ऊर्जीकृत किया जाता है। इन पांचों बिजलीघर से शहर के 80 फीसदी इलाके को सप्लाई मिलती है। बड़े बिजलीघर के मेन बस पर अनुरक्षण का कार्य होगा। कार्य के चलते शहर के पांचों बिजलीघरों को सुबह 9 बजे बंद है। दोपहर दो बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी।
4 Comments