शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका अगामी मंगलवार से शुरू करेगी अतिक्रमण हटाओ अभियान
हापुड़।
नगर में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही जाम की समस्यायों से जूझ रहे शहरवासियों को निजात दिलवाने के लिए अगले मंगलवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया।
नगर के रेलवे रोड़,फ्रीगंज रोड़,गोल मार्केट,बड़ी मंडी पाटिया,छोटी मंडी, कोठी गेट , चंडी रोड़ सहित अन्य स्थानों पर दुकानदारों,ढैले वालों, मयूरी व
रेहड़ी और पटरी वालों व अन्य ने भी भंयकर रूप से सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है,जिस कारण आम लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है और हर समय जाम की समस्या बनी रहती है।
लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका अगलें मंगलवार से छह दिवसीय अभियान चलाया जाएगा।
नगर पालिका के टैक्स इंस्पेक्टर सुनील कुंमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।