News
शर्मनाक: नवजात बच्ची को कूड़ें में फेंका
रोनें की आवाज सुन ग्रामीणों ने उठाकर थानें पहुंचाया
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में शर्मसार कर देनें वाली घटना हुई,जहां एक नवजात बच्चीं को परिजनों ने कूड़ें के ढेर में फेंक कर चलें गए। बच्चीं की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बच्चीं को उठाकर थानें पहुंचवाया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मध्य गंग नहर गढ़ मेरठ रोड पर कूड़े के ढेर पर परिजन बच्चीं को फेंककर फरार हो गए।
बच्चीं की रोनें की आवाज सुनकर ग्रामीणों व राहगीरों ने बच्चीं को गोद में उठाकर पीआरवी 112 पर सूचना दी । मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नवजात शिशु को कोतवाली पहुंचाया।
8 Comments