शराब पीनें से मना किया,तो दंबगों ने किराना व्यापारी को पीट पीट कर किया अधमरा,सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई घटना
हापुड़(अमित मुन्ना/अनुज)। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में दंबगों ने एक किराना व्यापारी को शराब पीनें से मना करनें पर लाठी डंडें से पीट पीटकर अधमरा कर दिया और तंमचें की बट मारकर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के पंचवटी कालोनीं निवासी जितेन्द्र की किराना की दुकान हैं। पीड़ित ने बताया कि मौहल्लें व आसपास के चार पांच युवक शाम होते ही उनकी दुकान के सामनें शराब पीतें हैं। उसका विरोध करनें पर दंबगों ने उन्हें लाठी डंडे से पीट पीटकर अधमरा कर दिया और तंमचें की बट मारकर घायल कर दी। घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई और थानें में तहरीर दी गई हैं।