News
शराबी बाप ने बेटें को बेहरमी से पीटा,तो पुलिस ने आरोपी पिता को भेजा जेल
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक बेहरम शराबी बाप ने अपने बेटें को बेहरमी से इतना पीटा कि पूरे शरीर पर निशान पड़ गए। सूचना पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ क्षेत्र में एक पिता ने मामूली सी बात पर अपने बेटें की शराब पीकर जमकर धुनाई की। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौकें पर पहुंच बच्चें को बरामद कर अस्पताल में भर्ती करवाया और आरोपी पिता पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
सीओ सिटी वैभव पांड़ें ने बताया कि आरोपी पिता द्वारा अपनें पुत्र को पीटनें की शिकायत पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि बच्चें का इलाज करवाया जा रहा हैं।
8 Comments