शराबी पुत्र ने की मां-बाप के साथ मारपीट,हुआ फरार
हापुड़।
कलयुगी शराबी पुत्र ने शराब पीकर अपने मां-बाप के साथ मारपीट कर दी। पिता ने पुलिस को काल कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गया।
गढ़ के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पुत्र शराब पीने का आदी है और शराब के नशे में आए दिन परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर शराब के लिए पैसे मांगता है। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार रात्रि उसका पुत्र शराब के नशे में घर पर पहुंचा। उसने उसके शराब पीने का विरोध किया तो उसने मारपीट करनी आरंभ कर दी। मारपीट करने पर उसकी मां बचाव में आई तो उसने उसके साथ भी मारपीट की। जिस पर उसने पुलिस को काल कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
5 Comments