fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

व्यापारी हितार्थ के साथ-साथ समाज सेवा से व्यापारी को मिलेगा मुकाम : प्रवीण सेठी ,अमित शर्मा टोनी


हापुड । राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पश्चिमी उ.प्र. के अध्यक्ष प्रवीन सेठी व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी ने कहा कि व्यापारियों के सभी समस्याओं के लिए जहां राष्ट्रीय व्यापार संगठन पूरी तरह संघर्ष करने के लिए तैयार है वही आज आवश्यकता है व्यापारियों के तहत के साथ-साथ समाज सेवा करने की क्योंकि समाज सेवा करने से कोई ना कोई नया मुकाम हासिल होने की संभावना रहती है साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाएं आज देश में संचालित हो रही है उन योजनाओं को भी समाज सेवा के साथ व्यापारियों के बीच पहुंचाना व्यापारियों के नफरत करना ही है।
व्यापारी नेता यहां आरके प्लाजा रेस्टोरेंट में शपथग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। हापुड़ जनपद के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा उर्फ टोनी का संगठन के साथ-साथ व्यापारियों द्वारा सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर जिला बनाओ आंदोलन समिति के मुख्य संरक्षक डॉ एसके कौशिक ने कहा कि एक समय था जब हापुड तहसील हुआ करती थी और उस समय जो हापुड़ के व्यापारी में जोश था आज वह कहीं ना कहीं अपना रास्ता भटकते हुए खत्म सा हो गया है जिसके कारण है आज व्यापारी परेशान हैं आवश्यकता है अपनी उस कमी को दूर करने की जो उसने कहीं ना कहीं अपनी सोच को बदलने में कर दी है व्यापारी जी अपने टेक्स के माध्यम से सरकारी मुलाजिम की तनख्वाह देने का काम करता है परंतु फिर भी अपनी एकता किस शक्ति में कमजोरी आ जाने के कारण ठगा जा रहा है उठो जागो एक हो जाओ सभी संगठन के व्यापारी अपनी ताकत को पहचानो यह कहते हुए उन्होंने उपस्थित व्यापारियों में जोश भरने का काम किया।
राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज उनका संगठन देश के 7 राज्यों में कार्य कर रहा है हापुड़ में जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण सेठी के नेतृत्व में तथा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा उर्फ टोनी के सम्मान में व्यापारियों की सत्ता सदर विधायक नगर पालिका चेयरमैन का आना कहीं ना कहीं संगठन के भरपूर ताकत से क्रियाशील होने को दर्शाता है।

इस अवसर पर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, नगरपालिका चैयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, राष्ट्रीय व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल, प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सेठी, जिला अध्यक्ष अमित शर्मा उर्फ टोनी, ललित अग्रवाल छावनी वाले, नानक चंद शर्मा, विजय शर्मा , व्यापारी संजय , चरणजीत,सभासद मोंटी , मुटरेजा,राहुल बंसल, मुनेश कंसल, सोनू दादरी, मयंक दादरी, टुक्कीराम गर्ग, प्रभात अग्रवाल, प्रदीप डेयरी, सुधीर आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page