व्यापारी ने फूड इंस्पेक्टर पर लगाया 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप, जहर खानें का किया प्रयास, व्यापारी संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
व्यापारी ने फूड इंस्पेक्टर पर लगाया 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप, जहर खानें का किया प्रयास, व्यापारी संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
हापुड़ । थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला भगवानपुरी में परचून व्यापारी से फूड इंस्पेक्टर पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि वीडियो बनाने पर उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। बताया गया कि पीड़ित ने जहरीला पदार्थ खाने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और उसे बचा लिया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। वहीं फूड इंस्पेक्टर ने आरोपों को निराधार बताया है।
हापुड़ के मोहल्ला जगन्नाथपुरी निवासी आकाश कंसल ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने मोहल्ला भगवानपुरी में परचून को दुकान खोली थी। आरोप लगाया गया कि सीमवार को फूड इंस्पेक्टर उसकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित की दुकान से चाकलेट के चार डिब्बे उठा लिए। पूछने पर बताया कि चाकलेट की जांच होगी। इसके बाद फूड
इंस्पेक्टर ने पीड़ित से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। रिश्वत न देने पर पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसाने व दुकान बंद कराने की धमकी दी। आरोप है कि पीड़ित ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया। इस पर फूड इंस्पेक्टर ने मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया।
प्रताड़ना में परेशान होकर मंगलबार सुबह पीड़ित आापारी ने दुकान में खत पर लगे पंखे पर फंदा लगाकर लटककर जान देने का प्रयास किया। इसी बीच पड़ोसी विनीत अग्रवाल व कुछ
लोगों ने व्यापारी को ऐसा करते हुए देख लिया। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उसको बचाया।
फूड इंस्पेक्टर ने व्यापारी के आरोपों को ग़लत बताया है।