व्यापारी नेता राजीव गर्ग के पिता का निधन, व्यापारियों ने जताया शोक

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

नगर के युवा व वरिष्ठ व्यापारी नेता राजीव गर्ग दत्तियाना वालें के पिता श्री नरेश चंद्र गर्ग का निधन होनें से व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। व्यापारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर शोक व्यक्त किया।

हापुड़ के नारायण गंज निवासी व व्यापारी नेता राजीव गर्ग दत्तयाने वाले के पिता श्री नरेश चंद गर्ग दत्तयाने वालों का स्वर्गवास हो गया है। उनके निधन की सूचना मिलते ही व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई।

व्यापारी नेता राजीव गर्ग दत्तियाना वालें व उनके पुत्र
मयंक गर्ग ने बताया कि
अंतिम यात्रा निज निवास नारायणगंज हापुड़ से कल शुक्रवार को प्रातः 9:30 बजे बृजघाट के लिये प्रस्थान करेगी ।

Exit mobile version