व्यापारी अमन व बिजेन्द्र का हुआ स्वागत ,बिजली कटौती को लेकर की शिकायत
हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों अध्यक्ष विजेन्द्र पंसारी ,महामन्त्री अमन गुप्ता व अन्य
का चाहकमाल, नवीकरीम, रिवडकी बाजार, छोटी मन्डी ,बडी मन्डी आदि के व्यापारियों ने स्वागत किया ।
स्वागत समारोह के दौरान व्यापारियों ने पदाधिकारियों को बताया कि वे बिजली की अघोषित कटौती से परेशान है । आए दिन ट्रांसफ़र फुकते है ,लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। कभी घेर वक्सा फुंक जाता है ।
उन्होंने बताया कि इन मोहल्ले में रामपुर रोड बिजली घर से लाईट आ रही है ।लम्बी लाईन होने के कारण आते आते रोज तार टूट जाते है तारों की हालत जर्जर हो चुकी है।
पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि व्यापारी गर्मी से परेशान है। सारे दिन लाईट नही आती है इसके लेकर यहाँ के व्यापारी एकत्र हुए है,यदि समस्या का समाधान ना हुआ ,तो सोमवार से
सभी व्यापारी एकत्र बिजली घर पर आन्दोलन कर धरना भी देगें।
व्यापारियों ने कहा कि हम अपनी समस्या से कई बार बिजली अधिकारियों को अगवत करा चुके है लेकिन अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।
अध्यक्ष विजेन्द्र पंसारी ने कहा कि हमने बिजली अधिकारी को अगवत करा दिया है अगर कल तक समाधान नही हुआ, तो आन्दोलन करेंगे।
महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी कहते है कि जिले को चौबिस घन्टे लाईट देगे, मगर हापुड के हालत बहुत रवराब है। रोज ट्रान्सफार्मर फुंकते है। रोज केवल बक्सा फटता है। वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। अधिकारी सुनने के तैयार ही नही है । अगर शीघ्र समाधान नही हुआ, तो हम आन्दोलन धरना प्रदर्शन करगे।
इस मौकें पर मुकेश चौकडयात, राहुल शर्मा, विनोद सिधल, पवन गर्ग, विशु गर्ग, सौरभ गोयल, गौरव गोयल, रामोतार ,इन्द्र सैन भुजी, अरविंद यादव, संजीव गर्ग,सतयप्रकाश आदि व्यापारी मौजूद थे।
5 Comments