News
व्यापारियों ने 12 अगस्त को 11:00 बजे तक दुकान बंद रखने तथा पैदल मार्च में शामिल होने की अपील
व्यापारियों ने 12 अगस्त को 11:00 बजे तक दुकान बंद रखने तथा पैदल मार्च में शामिल होने की अपील की
हापुड़। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं के विरोध मैं तथा उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर 12 अगस्त को प्रस्तावित पैदल मार्च तथा सुबह 11:00 बजे तक दुकान बंद रखने के लिए निर्णय का पूर्ण समर्थन करने के लिए श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज तथा सरार्फा एसो. स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों ने बाजार में घूम कर व्यापारियों से अपील की ।
वक़्ताओ ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की खुलेआम हत्या की जा रही उनकी दुकान -मकान को फूंके जा रहे है। महिला व युवतियों के सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा। लेकिन हमारे देश का कोई भी इस प्रकरण में कुछ नहीं बोल रहा है। केंद्र की सरकार भी चुप बैठी है। जबकि पूरे विश्व में भारत ही हिन्दुओं का देश है। बांग्लादेश के हिन्दुओं को भारत लाया जाए।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में 12 अगस्त को विभिन्न संगठनों का सामूहिक पैदल मार्च सुबह 10:00 बजे रेलवे पार्क से किया जाएगा जिसका समापन नगर पालिका कार्यालय पर किया जाएगा।