News
व्यापारियों ने की हापुड़ के बाजार शाम 7 बजें तक खोलनें की मांग
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
व्यापारियों ने हापुड़ के बाजार शाम 5 बजे से 7 बजें तक करनें की मांग डीएम से की हैं।
व्यापारी नेता अमन गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों का कोरोना काल में लाकडाऊन की वजह से काफी नुकसान हो चुका हैं। कोरोना के मरीजों की संख्या काफी कम हो गई हैं,ऐसे में बाजार का समय सुबह 7 से शाम 7 बजें तक प्रशासन को कर देना चाहिए।
उघमी शान्तनु सिंघल,सचिन जिंदल व विभोर अग्रवाल ने भी डीएम से मांग करते हुए कहा कि पूरी यूपी में दिन का कफ्यू हट चुका हैं। जनपद में सबसे कम कोरोना मरीज.हैऔ,ऐसे में बाजार का समय 7 बजे शाम तक कर देना चाहिए।
9 Comments