व्यापारियों ने की गुड़, गल्ला, लकड़ी, किराना पर लागू की गई मंडी शुल्क को समाप्त करनें की मांग,सीएम योगी को भेजा ज्ञॉपन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गुड़, गल्ला, लकड़ी, किराना पर लागू की गई मंडी शुल्क को समाप्त करने के लिए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित एक ज्ञापन हापुड की अपर जिलाधिकारी महोदया को दिया।
ज्ञापन में व्यपारियो ने कहा है कि लगभग दो वर्षो से कोरोना काल ने व्यापारी की कमर तोड़ दी है, मंडी शुल्क लगने से व्यापार पर बहुत असर पड़ेगा, जिससे व्यापार करने में भारी परेशानी होगी।
ज्ञापन देने वालो में मंडल के हापुड जिला प्रभारी दिनेश सिंघल (पी०जे०), जिलाध्यक्ष मनीष गर्ग नीटू, जिला वरिष्ठ महामंत्री विवेक गोयल, दिनेश गर्ग (अप्सरा साड़ी), मनीष कंसल (मक्खन), पवन गर्ग (के के), अजय त्यागी, दीपक गोयल (अमर उजाला वाले), विवेक गर्ग (एडवोकेट) आदि शामिल थे।
5 Comments