व्यापारियों ने किया नवनियुक्त जिलाधिकारी का सम्मान, अतिक्रमण हटवानें व नगरपालिका टैक्स के समाधान की मांग

व्यापारियों ने किया नवनियुक्त जिलाधिकारी का सम्मान, अतिक्रमण हटवानें व नगरपालिका टैक्स के समाधान की मांग
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के व्यापारियों ने बुधवार को नवनियुक्त जिलाधिकारी अभिषेक पांडे का सम्मान करते हुए अतिक्रमण हटवानें व नगरपालिका टैक्स के समाधान की मांग की है।
डीएम कार्यालय में आयोजित हुई बुधवार को व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों ने डीएम अभिषेक पांडे का सम्मान किया।
बैठक में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी ने कहा कि हापुड़ शहर में पार्किंग की उचित व्यवस्था बनाई जाएं और नगर पालिका द्वारा आम जनमानस पर अनावश्यक ग्रहकर थोपा जा रहा है उसको कम करने की बात रखी। जिस पर डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया।
इस मौके पर व्यापारी नेता विजय अग्रवाल, दीपांशु गर्ग, सौरभ गोविंद अग्रवाल आदि मौजूद थे।