व्यापारियों ने किया एसपी ,एएसपी का स्वागत,रखी समस्याएं,मिला आश्वासन
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के व्यापारियों ने नवनियुक्त एसपी दीपक भूकर का फूल माला व शॉल उढ़ाकर स्वागत किया और अपनी समस्याएं रखी।
आज हापुड जिले के पदाधिकारियों की बैठक एस पी दीपक से हुई। व्यापारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को ररवा,जिसका उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया।
व्यापारियों ने एसपी दीपक भूकर व एडिशन एसपी सर्वेश मिश्रा का फ़ुल माल व चद्दर उड़ा कर स्वागत किया गया।
इस मौकें पर हापुड के भाजपा के जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, भाजपा (व्यापार प्रकोष्ठ) के क्षेत्रीय सयोंजक विनोद गुप्ता, हापुड उत्तरीय व दक्षिणी अध्य्क्ष विनीत दीवान, प्रवीण सिंघल, प०उ०प्र०संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री मनीष गर्ग (नीटू), एवं हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सोनू बंसल (साबुन वाले, ललित अग्रवाल छावनी वाले, टुक्की राम गर्ग, सुरेश ठेकेदार, अमन गुप्ता, अशोक (बबली), संजय अग्रवाल (व्यापारी नेता) कपिल (एस एम), अजय सुंदर नारायण त्यागी, वीरेंद्र गर्ग (बिट्टू), सुनील प्रधान (गुलटू जी), अजय गर्ग (गुड़ वाले) नवीन (प्लाई वाले), प्रमोद कंसल (खल वाले), अमित ट्रांसपोर्ट वाले, दीपांशु गर्ग, अंशुल कंसल, सोनू (चीनी वाले), शीलू (बांस वाले), संजीव (लकड़ी वाले), भगवंत (चावल वाले), आदि अलग अलग गणमान्य व्यापारी गण मौजूद थे।
5 Comments