व्यवसायी हिमांशु मित्तल व खरबन्दा लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा,6 बदमाश गिरफ्तार,1.20 लाख रुपए,सोनेंचांदी के जेवर,तीन वाहन बरामद
हापुड़।
थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में घटित 2 लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए 6 बदमाश गिरफ्तार,1.20 लाख रुपए,सोनें
चांदी के जेवर,तीन वाहन बरामद किए।
थाना हापुड नगर पर दो लूट की घटनाएं का खुलासा करते हुए 06 शातिर अभियुक्तों जुनैद ,साहिल,कामरान,फैजान,
तुषार उर्फ रोकी उर्फ पिन्टू निवासी थाना कालिन्दी कुंज दिल्ली
व अनस निवासी मौहल्ला राजीव विहार , हापड को फ्रीगंज रोड रेलवे पार्क तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूट से सम्बन्धित 1,20,000/- रुपये नकदी, एक चैन पीली धातु, घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा, 2 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद हुई है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों द्वारा 08.01.2023 को शराब व्यवसायी व 13.03.2023 को कपड़ा व्यापारी से लूट की घटनाओं को दिया था अंजाम , गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी/ लुटेरें हैं जिनके द्वारा व्यापारियों की रैकी कर लूटपाट की घटनाएं कारित की जाती थीं।
पूछताछ पर बदमाशों ने बताया कि हमने दिनांक 08.01.2023 को रात करीब 10.00 बजे शराब व्यवसायी हिमांशू मित्तल से 2.15 लाख रुपयो से भरा थैला लूटा था तथा दिनांक 13.03.2023 को रात्रि करीब 11.30 बजे कपड़ा व्यापारी जगदीश खरबन्दा जिनकी कोठी गेट बाजार मे खरबन्दा गारमेन्ट के नाम से दुकान है जिनसे दुकान से अपने घर जाते समय हरमिलाप मन्दिर के पास से सोने की चैन, एक बैग जिसमे चाबियाँ व करीब 20,000 रुपये हथियारों से डरा धमका कर लूटे लिए थे।
9 Comments