News
वैष्णोंदेवी से वापस लौट रहे बुजुर्ग की मौत,परिवार में मचा कोहराम
हापुड़। जनपद के बहादुरगढ़ निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की मां वैष्णोंदेवी से वापस लौटते समय मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के.अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बहापुर ठेरा निवासी धीरेंद्र (57) परिवार के साथ माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए 27 अक्तूबर को गए थे।
परिजनों ने बताया कि शनिवार को चारों ने माता के दर्शन किए थे, लेकिन जैसे ही वह वैष्णों देवी मंदिर से वापस लौट रहे थे, तो अचानक धीरेंद्र की हार्ट अटैक आने के कारण तबीयत खराब हो गई। वहां मौजूद चिकित्सक से जांच कराई, जहां चिकित्सकों ने धीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों समेत गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
7 Comments