News
वैभव माहेश्वरी बने सीए, लोगों ने दी बंधाईया

हापुड़। नगर के समाजसेवी व मोदी अस्पताल में कार्यरत मुकेश माहेश्वरी के बेटे वैभव माहेश्वरी ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की,जिस पर लोगों ने उन्हें बंधाईया दी।

हापुड़ निवासी समाजसेवी मुकेश माहेश्वरी के बेटे वैभव माहेश्वरी ने सीए की परीक्षा पास कर परिवार का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर लोगों ने उन्हें बंधाईया दी है।
