fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

वैज्ञानिकों ने फील्ड में किसी भी तरह आपदा से बचाव हेतु टिप्स दिए,हापुड़ के युवा.वैज्ञानिक ने किया प्रतिभाग

हापुड़ (अमित मुन्ना)।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वैज्ञानिक ने भारत देश के सर्व प्रथम विदेशी सुपर कंप्यूटर की तकनीक से किया रूबारू…. युवा वैज्ञानिक मोहम्मद नदीम

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विज्ञान प्रसार (भारत सरकार) व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान भारत सरकार की तरफ से किसी भी फील्ड में किसी भी तरह आपदा से बचाव हेतु टिप्स दिए गए नदीम ने राष्ट्रीय स्तर प्रोग्राम टीम में प्रतिभाग किया जिसमे भारत के ज्यादातर राज्यों के विद्वान लोगो ने हिस्सा लिया।

आपको बताते चलें कि युवा वैज्ञानिक मोहम्मद नदीम हापुड़ जिले के नली हुसैनपुर थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ के रहने वाले हैं मोहम्मद नदीम को विज्ञान प्रसार व नेशनल इंस्टिट्यूट डिसास्टर संस्थान भारत सरकार की तरफ से प्रोग्राम में भाग लिया जिसमें नदीम को किसी भी आपदा से बचाव हेतु टिप्स दिए गए, साथ साथ भारत देश के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वैज्ञानिक सुपर कंप्यूटर के हेड वैज्ञानिक डॉ बी अथीयमन ने टीम के साथ नदीम को सुपर कंप्यूटर की भारत ने CARY MP 1988 (NCMRWF) खरीदा था तकनीक से भरपूर था अब भारत देश ने लगभग 400 करोड़ में खरीदा है
CARY XC 40 .. में तकनीक को बताए जो हमारे मौसम पूर्वानुमान मानचित्र तैयार केसे प्राप्त होता है फिर वैज्ञानिक उसके अनुसार अपनी सूचना जारी करते है
नदीम इससे पहले भी राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर व अंत राष्ट्रीय स्तर तक अपने हापुड जिले व भारत देश का नाम रोशन कर चुका है ।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

3 Comments

  1. Pingback: steenslagfolie
  2. Pingback: cam tokens

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page