वृद्ध पेंशन को लेकर सालों से भटक रहे बुजुर्ग, नहीं मिल रही पेंशन
हापुड़। सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में कुछ अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। सैकड़ों वृद्ध पेंशन आवेदन पिछले एक साल से अटके पड़े हैं, जिसके कारण बुजुर्गों को पेंशन के लिए इधर उधर सरकारी कार्यालयों में चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।
गढ़ नगर पालिका क्षेत्र निवासी रामेश्वरी ने बताया कि वर्ष 2022 में ऑनलाइन आवेदन कराया था। जिसका अभी तक कुछ अता
पता नहीं है। कई बार समाज तहसील दिवस समेत अन्य अधिकारियों से पता किया, लेकिन पेंशन नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी कमलेश देवी ने बताया कि दो साल से पेंशन के लिए भटक रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने कहा कि तहसील और ब्लॉक स्तर से आवेदन आने के बाद जांच कराकर वृद्ध पेंशन खातों में डाली जा रही है। आवेदन रुके हैं तो जांच कराकर उनकी पेंशन चालू कराए जाएगी।
6 Comments