विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर लगाया हेल्थ कैंप,150 मरीजों की निःशुल्क जांच
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
अरोग्य अस्पताल के चेयरमैन डॉ पराग शर्मा ने कहा कि जिगर संबंधित बीमारियां बहुत आम हो गई हैं जो कि लंबे समय तक बिना लक्षण के अंदर ही अंदर लीवर को खराब करती रहती हैं और अंत में लीवर सिरोसिस ,सीएलडी जो कि एक घातक बीमारी है उसका रूप ले लेती है ।
डा.पराग विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर आरोग्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित लीवर संबंधित जांच एवं परामर्श कैंप में मरीजों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य है की लीवर संबंधित बीमारियों को प्रारंभिक स्थिति में ही पता लगाकर उसका उचित उपचार किया जा सके ताकि लिवर को डैमेज होने से बचाया जा सके ।
इस कैंप में 150 मरीजों की लीवर संबंधित जांचें जैसे हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी, फाइब्रोस्कैन की जांच की गई ।
इस कैंप में डॉक्टर पराग शर्मा , डॉ सोनल शर्मा , डॉ अमित राठी, अतुल शर्मा, डॉ अमित कुमार, गौरव, सिंटू जोसफ, राजकुमार शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
5 Comments