विश्व हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष जिंदल बने दिल्ली बार कॉउन्सिल में अधिवक्ता
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
विश्व हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष जिन्दल द्वारा स्नातकीय वर्ष 2018 -2021 में विधिक में अपनी त्रि-वार्षिक स्नाकोत्तर अध्ययन को अच्छे अच्छे अंकों द्वारा पाठ्यक्रम को सम्पूर्ण करनें के बाद दिल्ली बार काउंसिल के अधिवक्ता के रूप में शामिल हुए।
आशीष जिन्दल ने पहलेभी कोरोना काल मे लॉक डाउन में फसे लोगों की सहायता करते हुए जब विद्यालय बन्द थे तब भी बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर विधि के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को अवरुद्ध न करते हुए सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से कराने का अनुरोध किया था जिस पर एसोसिएशन द्वारा संज्ञान लेते हुए पाठ्यक्रम को आगे सुचारू चलाने हेतु सभी विद्यालयों और संस्थानों को अवगत कराते हुए विद्यार्थियों का अध्ययन शुचारु करने को कहा गया था
आशीष जिन्दल ने अपना अध्ययन पूर्ण होने पर भारतीय संविधान की संबंधित धाराओं के अनुरूप अपना अधिवक्ता बनने का पंजीकरण प्रक्रिया को प्रारम्भ किया और संबंधित आवश्यक दस्तावेज बार कॉउन्सिल ऑफ दिल्ली के पंजीकरण कार्यालय में जमा करायें।
कार्यालय बार कॉउन्सिल ऑफ दिल्ली द्वारा 16 दिसम्बर 2021 दिन गुरुवार को दिल्ली कार्यालय में उनका साक्षात्कार बार कॉउन्सिल ऑफ दिल्ली के निर्वाचन कमेटी पदाधिकारीगण माननीय चेयरमैन राकेश कुमार कोचर, मुरली मुरारी , राजपाल कसाना, अजयेंद्र सांगवान की उपस्थिति में सम्पूर्ण हुआ और साक्षात्कार के पश्चात उनको 17 दिसम्बर 2021 को निर्वाचन कमेटी की ओर से व्हाट्सएप पर उनका बार कॉउन्सिल ऑफ दिल्ली में निर्वाचन होने और दिल्ली से सवा लाख अधिवक्ता सदस्यों के परिवार का सदस्य बनने का बधाई पत्र और उनका निर्वाचन(एनरोलमेंट) पत्र प्राप्त हुआ।
जिससे अधिवक्ता आशीष जिन्दल के परिजनों में एक हर्ष की लहर दौड़ गयी और साथ ही उनके द्वारा अधिवक्ता बनने की सूचना पर परिजनों और विश्व हिन्दू वाहिनी परिवार के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा उनको संदेश और कॉल के माध्यम से उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनेको बधाई संदेश और शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष जिन्दल ने सभी को हृदयतल से धन्यवाद देते हुए समाज के सभक लोगो को विधिक रूप से कानूनी सहयोग करते हुए समाज सेवा करने का प्रण लेते हुए आश्वस्त किया और सभी का आभार व्यक्त किया।
5 Comments