विवाहिता ने पति पर लगाया दूसरा विवाह करने व हत्या के प्रयास का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़,।
एक विवाहिता ने अपने पति, ससुर व सास पर दहेज प्रताड़ना व जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। विवाहिता ने तीनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।
हापुड़ कोतवाली में दी गई तहरीर में पीड़िता इति शर्मा पुत्री सतीश शर्मा निवासी न्यू शिवपुरी हापुड़ ने बताया कि उसका अपने पति दीपक कुमार से न्यायालय में विवाद विचाराधीन है। दोनों की सहमति से तलाक का मुकदमा हापुड़ न्यायालय में डाला गया था, उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है । शादी के बाद पीड़िता के पति ने दहेज की माँग करते हुए मारपीट कर के घर से निकाल दिया और उसके साथ घरेलू हिंसा की गई । इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी दी गई। उसका पति, ससुर साधू राम व सास कृष्णा देवी निवासी नेहरू एंकलेव अलीपुर दिल्ली अतिरिक्त दहेज की माँग करते हैं और उसे प्रताड़ित करते हैं। 6 जून को उसका पति दीपक कुमार अपनी मोटर साइकिल से पीड़िता के घर
में घुस आया तथा जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया। जब पीड़िता की मां बीच बचाव करने आई तो उन्हें भी गंदी गंदी गालियां दी गई। मौहल्ले के लोग इकट्ठा हो जाने पर आरोपी
जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया । पीड़िता ने कहा है कि उसे उसके पति और ससुराल वालों से जान माल का खतरा है । कोतवाली प्रभारी संजय पाण्डेय का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5 Comments