विवाहिता की मौत के मामलें में पति सहित सुसरालियों पर दहेजहत्या का आरोप, एफआईआर दर्ज,पति गिरफ्तार
हापुड़।
सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव खुड़लिया में मंगलवार सुबह एक विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटका मिलनें के मामले में परिजनों ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कराई ।
जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर निवासी प्रवेश की शादी ढ़ाई वर्ष पूर्व सिंभावली के गांव खुड़लिया निवासी राहुल के साथ हुई थी । मंगलवार सुबह प्रवेश को जगानें परिजन आएं,तो देखा उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरें में फंदे से लटका मिला था।
मामले में बुलंदशहर के गांव इवलीसराय निवासी सुरेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने दो साल पहले अपनी बेटी प्रवेश देवी (24) का सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव खुलिया निवासी राहुल से किया था। आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही प्रवेश को अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। कई बार उससे मारपीट भी कई। उन्होंने कई बार राहुल और उसके
परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। मंगलवार सुबह उन्हें बेटी की सूचना मिली थी।
इंस्पेक्टर शीलेश कुमार ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर पर पति राहुल, ससुर भूप सिंह, सास धन्नो, जेठ गुड्डू उर्फ जयकरण तथा जेठानी लाली के खिलाफ दहेज के लिए हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है
10 Comments