विभिन्न समस्याओं को लेकर ठेकेदारों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन, धरनें की चेतावनी
हापुड़। कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने ठेकेदारों की समस्याओं के सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी हापुड़ को ज्ञापन दिया जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र चौधरी ने बताया की हापुड़ के ठेकेदार आज बहुत ही दयनीय स्थिति से गुजर रहे हैं हापुड़ की सभी नगरपालिकाओं हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण व अन्य सभी विभागों में भुगतान व सिक्योरिटी नहीं दी जा रही हैं जिससे हमारे बच्चों की फ़ीस लेबर की पेमेंट मैटिरयल की पेमेंट आदि की समस्या आ रही है कई ठेकेदारों ने अपने घर के आभूषण गिरवी रखकर व अन्य प्रकार से ब्याज पर पैसा लेकर लगा दिया है लेकिन भुगतान ना होने से हम परेशान हैं एसोसिएशन के संयोजक राजकुमार पधान ने बताया की हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ठेकेदार परेशान हैं मंडल के किसी भी ज़िले में हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फ़ाईल पीडब्ल्यूडी में नहीं जाती जबकि हापुड़ में पीडब्ल्यूडी में फ़ाईल की प्रक्रिया से हैसियत प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष देविनदर अग्रवाल ने कहा की आर्थिक त्वरित योजना के अंतर्गत ग्राम उदयपुर मे सयाना मार्ग से गाँव की तरफ़ जाने वाली रोड के कार्य की दो बार ई निविदा निकाली लेकिन दोनों ही बार अधिकारियों ने शासन की पारदर्शी प्रक्रिया की धज्जियाँ उड़ाते हुए दोनों ही बार निविदा को निरस्त कर दिया जो नियम विरूद्ध है ज़िलाधिकारी महोदया को इन माँगो के लिए ज्ञापन दिया ओर कहा की हमारी ये माँग पुरी की जाय अन्यथा मरता किया नहीं करता मजबूरी में हमें धरना व अनशन करना पड़ेगा ।
इस मौके पर ज्ञानेंद्र चोधरी, राजकुमार प्रधान ,राजेन्द्र गुर्जर, देवेंद्र अग्रवाल ,राजेंद्र नागर, विकास, अनिल गुर्जर ,हेमराज त्यागी, विशाल गोड ,विकास शर्मा, मारूफ अली , प्रियांशु गर्ग, श्री ओम सिंहल, जोनी ठेकेदार, प्रेम कुमार, संदीप तोमर आदि उपस्थित रहे।
2 Comments