fbpx
ATMS College of Education
NewsPilkhuwaUttar Pradesh

विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू का छिजारसी टोल के पास धरना

एनएचएआई द्वारा कार्यालय को हटाने का नोटिस देने पर जताया रोष

पिलखुवा। छिजारसी टोल प्लाजा के पास भाकियू टिकैत का कार्यालय और अन्य दुकानों को एनएचएआई द्वारा हटाने का नोटिस देने पर कार्यकर्ता भड़क उठे। उन्होंने मंगलवार को कार्यालय के बाहर धरना दिया। एनएच9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के पास मंगलवार को भाकियू टिकैत कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और भाकियू कार्यकर्ताओं को समझाकर धरना समाप्त कराया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने कार्यालय को जबरन हटाए जाने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है।

एनएचएआई की मसूरी से निजामपुर तक कार्यदायी संस्था एप्को चेतक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने पिछले दिनों टोल प्लाजा के दोनों तरफ नाले पर स्थित स्थाई और अस्थाई दुकान, रेस्टोरेंट और भाकियू कार्यालय को हटाने का नोटिस दिया था। कार्यालय के पास यूनियन का एक पदाधिकारी चाय बेचने की दुकान करता है। नोटिस की जानकारी जैसे ही यूनियन के पदाधिकारियों को मिली तो मंगलवार को सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित होकर कार्यालय पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर धरना देकर एनएचएआई, पुलिस और तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाकियू एनसीआर उत्तर प्रदेश महासचिव नितिन बनाना ने कहा कि कार्यालय एनएचएआई की जमीन पर नहीं बल्कि निजी सम्पत्ति मंे बना हुआ है, यदि कार्यालय को जबरन हटाने का प्रयास किया गया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा।

इसके अलावा भाकियू कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा निगम के डिविजन कार्यालय पर जर्जर तार एवं खंभों को बदलवाने की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता का घेराव किया। प्रदीप चौधरी ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक जर्जर तार और खंभे हैं। आए दिन तार टूटकर गिरने से हादसे हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने जल्द तारों और खंभों को नहीं बदले जाने पर धरना देने की चेतावनी दी है। अधिशासी अभियंता ने जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशलपाल आर्य, मंडल उपाध्यक्ष बबलू, राकेश अरबास, हसन अब्बासी, सारिक समेत अन्य भाकियू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page