News
विभिन्न दुकानों पर काम कर रहे चार बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया, दुकानों पर होगी कार्यवाही
हापुड़। थाना एएचटीयू पुलिस व लेबर इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने शहर के अलग-अलग दुकानों में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाकर चार बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया।
टीम ने दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में टीम उक्त चारों दुकान पर टीम के सदस्य पहुंची। जहां नाबालिग को काम करते हुए देखा गया। पहले चारों की उम्र पूछा गई। इसके बाद टीम ने चारों प्रतिष्ठानों से इन बच्चों को मुक्त करवाया।
टीम सदस्यों ने बताया कि बाल मजदूरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। चारों संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
7 Comments