विधायक की मेहनत लाई रंग,44 करोड़ से बिजली के जर्जर तार व खंभे बदलने, बिजली घरों की क्षमता वृद्धि और नई लाइन डालने का होगा कार्य
हापुड़,। विद्युत विभाग ने बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए रिवेम योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत जनपद की तीन डिवीजन में 153 करोड़ का बजट खर्च किया जा रहा है। जबकि अकेले धौलाना विधानसभा में 44 करोड़ की लागत से बिजली की जर्जर लाइन, खंभे, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, नई लाइन डालने आदि का कार्य किया जाएगा। इन कार्यो का धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने नंगौला गांव से फीता काटकर व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
बता दें कि धौलाना डिवीजन में करीब 94 हजार उपभोक्ता है। इसमें 62 हजार कनेक्शन घरेलू और करीब चार हजार कॉमर्शियल कनेक्शन धारक है। इन उपभोक्ताओं की बिजली व्यवस्था बेहतर करने के लिए धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने रिवेम योजना के लिए 44 करोड़ के प्रस्ताव बनाकर दिए थे। इसमें भीषण गर्मी में लोड बढ़ने की वजह से होने वाले फाल्ट को रोकने के लिए बिजली घरों की क्षमता वृद्धि, ओवरलोड ट्रांसफार्मरों को बदलवाने, विद्युत चोरी रोकने के लिए खुले तारों की जगह इंसुलेटिड वायर डालने, बिजली के जर्जर खंभों को बदलवाने, हाईवे क्रॉसिंग कार्य आदि शामिल थे।
अब बुधवार को धौलाना विधायक ने योजना के कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए नंगौला गांव में शिलान्यास किया। विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि रिवेम योजना के लिए पहले धौलाना विधानसभा को 30 करोड़ का बजट मिला था। जिसे प्रयास कर 44 करोड़ तक कराया गया है। उन्होंने कहा कि अभी फीडरों पर काम करने के लिए ओर बजट मांगा जाएगा। ताकि धौलाना के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सकें।
10 Comments