विदेश में नौकरी के नाम पर बेरोजगार से की डेढ़ लाख की ठगी

विदेश में नौकरी के नाम पर बेरोजगार से की डेढ़ लाख की ठगी
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र में एक परिचित ने विदेश में नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गाजियाबाद के डासना
मसूरी क्षेत्र में रहने वाली शाजमीन पिछले काफी दिनों से पति नासिर के साथ सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में रहती है।
पीड़िता ने बताया कि वह बेहद गरीब है, जिसके पति को दुबई भेजने का भरोसा देकर लगभग पांच माह पहले क्षेत्र के गांव मुरादपुर के एक युवक ने
65 हजार की रकम अकाउंट में डलवा ली और 85 हजार की रकम नगद ले ली थी। महिला का कहना है कि पांच माह की तयशुदा मियाद गुजरने के बाद उसने पति को दुबाई भेजने को कहा तो आरोपी ने दो साल का वीजा बताकर उसके पति को सिर्फ एक माह का वीजा थमा दिया। जिससे वह वापस लौट आए और वापस रूपये मांगने पर मारपीट की।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।