विदेश में नौकरी के नाम पर दो भाईयों से की 1.50 लाख की ठगी

विदेश में नौकरी के नाम पर दो भाईयों से की 1.50 लाख की ठगी

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र निवासी दो भाईयों ने गांव के ही एक युवक पर विदेश में नौकरी के नाम पर 1.50 लाख की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

बाबूगढ़ के गांव भमैड़ा निवासी सावेज ने बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले दो सगे भाइयों ने उससे सऊदी अरब में नौकरी लगवाने की बात कही थी। आरोप है कि दोनों भाइयों ने 1.90 लाख रुपये देने व वीजा बनवाने का उसे झांसा दिया था। उनकी बातों पर विश्वास कर उसने वर्ष 2023 में दोनों को 1.90 लाख रुपये दे दिए और पासपोर्ट भी दे लिया।

इसके बाद आरोपियों ने एक फर्जी टिकट बनवाकर उसे दे दिया था। उसने जांच कराई तो टिकट फर्जी निकला। रुपये मांगने पर आरोपियों ने फैसला करके उसे 40 हजार रुपये लौटा दिया। जबकि उसका पासपोर्ट अभी तक नहीं दिया है। आरोपी उसके पासपोर्ट का दुरुपयोग कर सकते हैं।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version