विजिलेंस की टीम ने पकड़ी 20 लाख रुपये की बिजली चोरी

विजिलेंस ने मारा छापा, बिना कनेक्शन लिए सीधे तार डालकर हो रही चोरी

हापुड़। जिले में कोल्हूओं पर बिजली की जमकर चोरी हो रही है। मंगलवार रात विजिलेंस ने सूचना पर दो कोल्हूओं पर छापा मारकर करीब 20 लाख की चोरी पकड़ी। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। साथ ही नगर क्षेत्र में भी कार्यवाही कर, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रवर्तन दल के सहायक अभियंता एससी यादव के नेतृत्व में अवर अभियंता जेपी यादव, सहायक अभियंता मीटर गौरव पाल, अधिशासी अभियंता रेड्स धीरंेद्र कुमार, प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने असीलपुर में शहनवाज पुत्र ताहिर के कोल्हू पर छापामार, यहां सीधे तार डालकर बिजली की चोरी की जा रही थी। लोड की गणना करने पर करीब 10.52 किलोवाट की चोरी मिली।

रसूलपुर में भी शहनवाज पुत्र ताहिर का ही कोल्हू था, यहां छापा मारा तो बिजली की चोरी मिली। गणना करने पर 10.25 किलोवाट भार की चोरी मिली। विजिलेंस ने बताया कि दोनों कोल्हूओं पर करीब 20 लाख की चोरी पकड़ी गई है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

इस क्षेत्र में संबंधित बिजलीघर के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। क्यांेकि पूरा सीजन बीतने जा रहा है, लेकिन बिजलीघर के अवर अभियंता और अन्य स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी। हापुड़ में इस तरह के कई मामले पहले भी पकड़ में आए हैं, हाल ही में विजिलेंस ने एक ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन को पकड़ा था, इस मामले में 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

Exit mobile version