विजय शंकर शर्मा आईआईए के पुनः राष्ट्रीय सचिव नियुक्त, उघमियों ने दी बंधाईया
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। आईआईए मुख्यालय लखनऊ में वर्ष 2024 25 के लिए आई आई ए की नई केन्द्रीय कार्यकारिणी कि शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान जी आमंत्रित थे। इस अवसर पर आई आई ए धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के कर्मठ उधमी विजय शंकर शर्मा को वर्ष 2024 25 के लिए पुनः राष्ट्रीय सचिव बनाया गया। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंहल ने विजय शंकर शर्मा को नामिनेशन लेटर देकर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि आई आई ए विगत 39 वर्षों से एमएसएमई के उत्थान हेतु कार्य कर रहा है तथा आगे भी सदैव इसके लिए प्रयासरत रहेगा।
इस कार्यक्रम में हापुड़ चैप्टर के सचिव पवन कुमार शर्मा तथा अन्य चैप्टरों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।