विकास कार्यों की रैंकिंग में यूपी में प्रथम स्थान मिला हापुड़़ जनपद को
हापुड़़।
विकास कार्यों की रैंकिंग में हापुड़ जनपद ने पूरे प्रदेश में एक बार फिर से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हापुड़ से गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और मुरादाबाद भी पीछे रह गए हैं। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को बधाई दी है।
शासन की प्राथमिक योजनाओं के तहत होने वाले विकास कार्यों की लेकर प्रतिमाह प्रदेश के सभी जिलों की रैंकिंग जारी की जाती है। शासन ने दिसंबर माह में जिले में हुए विकास कार्यों की रैंकिंग जारी की है। जिसमें हापड जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विकास एजेंडा कार्यक्रम में सरकार द्वारा 28 विभागों के कार्यक्रमों में सूचकांक निर्धारित किया जाता है। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने संबंधित अधिकारियों को श्रेय देते हुए कहा कि विकास कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्तर प्रदेश में ने जनपद हापुड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में विकास कार्य की गति कम है, उन्हें भी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
9 Comments