वाहन स्वामियों में शुरू हुई बैचेनी, लोकसभा चुनाव के लिए अधिग्रहित होगें 650 वाहनों का

हापुड़। लोक सभा चुनाव आते ही वाहन स्वामियों में बैचेनी शुरू हो गई। एआरटीओ कार्यालय के अधिकारियों ने चुनाव को देखते हुए 650 निजी और सरकारी वाहनों का अधिग्रहण करनें की प्रक्रिया शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार जनपद में मदूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान होगा। चुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां, अधिकारी और पुलिसकर्मी मतदान स्थलों तक पहुंचाने के लिए जिले से छोटे बड़े 650 वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी। इनमें रोडवेज बसे, निजी स्कूल की बसों के साथ ट्रक भी शामिल है। जिले में 350 बड़े वाहन और 300 छोटे निजी वाहनों का प्रयोग चुनाव संपन्न कराने के लिए किया जाएगा।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रमेश कुमार चौबे का कहना है कि लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए 650 छोटे बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया जाना है।

