वाहनों की चैकिंग व चालान की समस्यायों को लेकर व्यापारियों ने की सीओ ट्रैफिक से वार्ता, समाधान की मांग
हापुड़। शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर व्यापारी प्रकोष्ठ की गोष्टी का आयोजन सीओ अभिषेक शिवम द्वारा किया गया जिसमे शहर में हो रहे अधिक ट्रैफिक चालान से व्यापारियों को आने वाली समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया जिसमें जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वालों) ने कहा व्यापारियों की गाड़ियों एवम बाइक स्कूटरो को रोककर चालान किए जा रहे हैं व्यापारियों को बैंक से पैसे के लेन देन के लिए आना-जाना लगा रहता है परंतु शहर से निकलते हुए उन्हें 5-6 जगह पर रोका जाता है रामलीला ग्राउंड से गढ़ रोड पूल तक लगभग 1 किलोमीटर में 6-7 जगह गाड़ी एवम बाइक को रोककर चालान किए जा रहे हैं। मीटिंग में मुख्य रूप से उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले), संरक्षक विजेंदर गर्ग (लोहे वाले), राजेंद्र आड़ वाले), संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री ललित (छावनी वाले), भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष गर्ग (नीतू), व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक बबली , संजय पक्का बाग, व्यापारी नेता अरविंद सर्राफ, एवम उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश हापुड़ के महामंत्री राजीव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल पंसारी, कानूनी सलाकार एडवोकेट विवेक गर्ग,वरिष्ठ मंत्री विपिन सिंघल , उपाधक्ष संजय डाबर , मीडिया प्रभारी दीपक बंसल, संघठन मंत्री नितिन गर्ग , मनीष सिंघल (ट्रक वाले) , दीपक गोयल मुदित गोयल (बिजली वाले) आदि व्यापारी उपस्थित थे।।